logo

चैत्र नवरात्र के चौथे दिन मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजाः माता के दरबार में उमड़ृे श्रद्धालु

रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठों में से एक झारखंड के रामगढ़ जिला स्थित रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में चैत्र नवरात्र पर विशेष पूजा हो रही है. नवरात्र के चौथे दिन विधि-विधान से मां कुष्मांडा की पूजा की गई. इस अवसर पर पूरे मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां की आराधना करने मंदिर पहुंचे. इस दौरान कई श्रद्धालु पूजा के बाद सेल्फी लेते नजर आए.

नवरात्र में यहां उमड़ती है श्रद्धालुओं की भीड़

बात दें कि देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक रजरप्पा के मां छिन्नमस्तिका मंदिर में ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु मां की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ती है.

7
781 views